Showing posts with label #Lockdown. Show all posts
Showing posts with label #Lockdown. Show all posts

Wednesday, May 13, 2020

आत्म निर्भर होगा भारत

कहते हैं हर संकट हमेशा अच्छी सीख देकर जाता है ।क्यूंकि संकट में एक अवसर है बदलाव का। कोरोना वायरस आज पूरे देश में एक ज़हर की तरह घुल रहा है । भारत समेत अनेक विकसित देश भी इसकी चपेट में है , न जाने कितने ही लोग इससे अब तक संक्रमित है और कितने ही इससे अपनी जान गवा बैठे हैं। आज अर्थव्यवस्था पूरी तरह डगमगा चुकी है मगर भारत में ये संकट उसके लिए एक सुनेहरा अवसर लेकर आया है । जिससे भारत एक बेहतर अर्थव्यव्स्थित देश ही नहीं बनेगा बल्कि आत्म निर्भर होकर समूचे विश्व के लिए एक मिसाल भी पेश करेगा।

भारत द्वारा इस संकट की घडी में सही वक़्त पर लिए गए निर्णय, उसकी कार्यशैली पर निसंदेह आज पूरी दुनिया की नज़रें है क्यूंकि भारत जनसंख्या के मामले में दूसरे नंबर पर है मगर जिस ढंग से कोरोना को कण्ट्रोल किये हुए है वो सराहनीये है । आज बड़ी बड़ी सर्वे कम्पनीज जब विश्व का कोरोना संकट से उसकी मैनेजमेंट का सर्वे करती हैं तो भारत को पहले पायदान पर पाती है। चाहे मरकज़ हो या फिर मज़दूरों का पलायन इन सभी कमज़ोर कर देने वाली घटनाओ के आगे भी भारत ने अपने घुटने नहीं टेके बल्कि और भी मज़बूती से काम करता गया ।
make in india


"वसुदेव कुटुंबकम " की परिभाषा भी भारत ने इस संकट में सिद्ध करके दिखाई है । जिस तरह भारत ने अपने पडोसी देशों को जो मेडिसिन मदद भेजी है ,उससे भारत के आगे सभी विकसित देश नतमस्तक हैं। कोरोना के जन्मदाता से धोखा खाने के बाद विकसित देशों की कम्पनीज आज भारत में निवेश करने के लिए उत्साहित हैं । आज भारत में उसके इसी आत्म बल पर PPE किट हो, वेंटिलेटर्स हो , मास्क हो, सेनिटाइज़र्स हो इसका उत्पादन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। यही नहीं भारत कोरोना की वैक्सीन बनाने के भी करीब है । भारत की युवा शक्ति ये हौसला दिलाती है के भारत आत्म निर्भर बनेगा और आने वाले कुछ वर्षो में भारत फिर से सोने की चिड़िया कहलायेगा।

स्वामी विवेकानंद के अनमोल शब्द आज भारत को इसी संकल्प के साथ इस महामारी से लड़ने का हौसला दे रहे हैं -

"जागो उठो और तब तक मत रुको 
जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाये"

Monday, May 11, 2020

अर्थ इस रिचार्जिंग

कोरोना के कहर से पूरा विश्व देहल रहा है वहीं धरती अब फिर से मुस्कुराने लगी है प्रकति एक अनोखे ही अंदाज़ में अपने जलवे दिखला रही है । कोरोना काल से कुछ वर्ष पूर्व की बात ही करें तो हम पाएंगे की कैसे इंसान प्रकर्ति का दुश्मन बना हुआ था। लगातार हो रही वृक्षों की कटाई ,हवा में ज़हर घोलता प्रदूषण ये काफी नहीं प्रकर्ति की तबाही के लिए।



इंसान भूल गया है जिस बेइन्ताह वो प्रकर्ति से खिलवाड़ कर रहा है इससे न सिर्फ खुद के लिए पतन का रास्ता खोल रहा है बल्कि अपने आने वाली पुश्तों से उनका जीने का सहारा ख़तम कर रहा है। जीने क लिए साफ़ हवा में सांस लेना , शुद्ध पानी ये कितने ही आवश्यक हैं इंसान इन्ही को खुद से दूर करता जा रहा है। कुछ लोगो द्वारा इन्हें बचाने के लिए काफी प्रयास भी किये गए, वृक्ष लगाए गए ,अनेक प्रकार की योजनएं अपनायी गयी मगर जो बदलाव एक वायरस ने कर दिया वो समझ से परे है ।



आज पूरा विश्व लोकडाउन में है , लोग अपने घरों में कैद हैं , व्यवस्थाएं सब बंद हैं ।ऐसे में अब धरती खुद को रिचार्ज कर रही है। नदियां खुद ब खुद स्व्च्छ हो रही है।जो दृशय सालो पूर्व लुप्त हो गये थे आज वो इंसान को फिर से देखने के लिए उभर रहे हैं। कोरोना काल से हमें प्रेरणा  लेनी चाहिए के प्रकति है तो ही जीवन है । जिस तरह हम  कोरोना से अपने आप के साथ दूसरों को  भी बचा रहे है इसी  तरह प्रकर्ति को भी आगे आने वाले समय में बचाना है ।

Thursday, May 7, 2020

शहादत - ए -हिन्द

"मेरा रंग दे बसंती चोला
हो आज रंग दे हो माँ मेरा रंग दे
मेरा रंग दे बसंती चोला"

 २३ मार्च १९३१ को शहीद हुए भारत के वीर सपूत सरदार भगत सिंह के मुख से निकले ये गीत  के बोल हर उस शूरवीर के अंदर देशभक्ति का जज़्बा पैदा करते हैं जो अपने देश के लिए अपनी जान की परवाह न करते हुए हस्ते हस्ते अपनी मातृभूमि पर प्राण त्यागते हैं।हंदवाड़ा में शहीद हुए जवानो ने दुनिया के सामने जो मिसाल कायम की है । १२ घंटों से लगातार चल रहे आतंकियों के सर्च ऑपरेशन में निर्भयता से लड़ते हुए हिंदुस्तान के  ५ वीरो को वीरगति प्राप्त हुई जिसके एवज़ में इन्होने अपनी आखरी सांस तक आतंकियों कके साथ लड़ते हुए देश के दुश्मनो के मंजूबे नास्ते नाबूत कर दिए।आज पूरा हिंदुस्तान इनकी शहादत को हमेशा याद रखेगा जिन्होंने ने अपनी रणभूमि को कर्मभूमि बनाया और लड़ते हुए हिंदुस्तान के त्रिरंगे  में हमेशा के लिए सो गए।



दुश्मन चाहे कितना भी खतरनाक क्यों न इनके होसलो की उड़ान उनसे भी ऊपर है। जल हो , थल हो या नभ हो ये वीर जवान हर वार की काट करने में सक्षम हैं । सीना गर्व से प्रफुलित हो उड़ता है जब हिंदुस्तान अपनी कलम से इनकी शहादत को पन्नो पर उतारता है। गर्व है इनके माता पिता पर जिन्होंने ऐसे सपूत हिन्द को दिए ।

एक सिपाही के शब्द क्या होते होंगे जब वो घर से अपनों को अलविदा कह कर निकलता है वो यह नहीं सोचता के वो कल आएगा भी या नहीं बस इतना मैं में कहते हुए निकलता है के -

" जब तक लहू की एक भी बूँद भी बाकि है बाल न बाक़ा धरती माता का होने दूंगा
कसम खाकर निकला हूँ घर से मेरा देश की लाज बचाते हुए जान भी दे दी तो शहीद ही कहलाऊंगा "

Wednesday, May 6, 2020

ऐसी शूरवीरता पर हर कोई फ़िदा

कहते हैं देशभक्ति का कोई रंग नहीं होता । देशभक्ति ये शब्द अपने आप में ही इतना प्रेरणा दायक है के जब ही इस शब्द का प्रयोग होता है तो हर हिंदुस्तानी का सीना गर्व से छोड़ा हो जाता है। देशभक्ति एक ऐसी भावना जो समय , मज़हब , उम्र से ऊपर है ।

गीता में भगवन श्री कृष्णा अर्जुन को कर्मयोग  संदर्ब में जब उसे कर्म , अकर्मा , विकर्म के बारे में समझाते हैं तो कहते है किसी फल की इच्छा से किया काम वो कर्म है। श्री कृष्णा आगे कहते हैं अगर किसी कर्म में किसी दूसरे का हित नहीं है , स्वार्थ भावना से किया कर्म विकर्म कहलाता है ।
वहीँ बिना किसी स्वार्थ के बिना किसी फल की इच्छा किये बिना ऐसे कर्म जो दूसरों के हित में किया जाये वो अकर्मा कहलाता है ।



“”बहुत हुआ अब बंद करो, भटकन का अब अंत करो, देश हमारा ऊपर है, देश भक्ति सर्वोपरि है,
विविध बाधा आती रहती, आकांक्षा लुभाती रहती, विश्वशांति के अग्रदूत हम , “स्वामी” के अग्रज सपूत हम,
बनकर शांति सम्राट विश्व के, अमर करें यह काशी, हम हैं भारतवासी, हम हैं भारतवासी “”

घटना का घटित होना तो निर्धारित है मगर संकट के समय जो अपने देशवासियों के लिए अपनी सच्ची देशभक्ति से इन शब्दों का मतलब समझा जाये वही सच्चा देशभक्त है । आज पुरे विश्व में महामारी कोरोना वायरस अपने पैर तेज़ी से पसार रही है , हमारे डॉक्टर्स , नर्सेज सफाई कर्मचारी , पुलिस ये सब जहाँ फ्रोंटलाइन पर खड़े होकर अपनी जान को झोकीम में डालकर दूसरों को बचने में लगे है उसकी व्याख्या जितनी करें उतनी कम है क्यूंकि जो जज़्बा जो देशप्रेम उन्होंने दिखाया है आज सारी दुनिया इनके आगे नतमस्तक है।



आज इनके जज़्बे ने दिखा दिया है के जब तक हम हैं कोई भी संकट कमज़ोर नहीं कर सकता । जल , थल और नभ से लेकर पुरे विश्व इनके सम्मान में खड़े हैं चाहे इनके सम्मान में थालियां और तालियां बजाना हो या फिर दिए के प्रकाश से जगमगाता इनका हौसला को सलाम देना ये साबित करते हैं एक सच्चे देशभकत की परिभाषा।

इनका सम्मान हमें हर दिन हर पल करना चाहिए क्यूंकि हर पल अपने मौत को हाथ में लेकर घूमने वाले ये योद्धाओ की देशभक्ति अतुलनीय हैः। 

Tuesday, May 5, 2020

इरफ़ान खान -एक सफर का अंत।

इरफ़ान खान -एक सफर का अंत।
कहते हैं जो आया है उसने जाना ही है ये अटल सत्य है ,बीते कुछ दिनों में बॉलीवुड के इस महान सितारे  ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया ।
इरफ़ान खान का जनम जयपुर में  मुस्लिम पठान फॅमिली में हुआ। उनको पहला ब्रेक एक टीवी सीरियल में मिला जहाँ से उन्होनें कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और वो अपने अकेले के दम पर बॉलीवुड सिनेमा पर ऐसी छाप छोड़ी जहाँ से उनकी कामयाबी सिर्फ हिंदी सिनेमा तक ही सीमित नहीं थी उन्होनें स्लुम्दोग मिलियनेयर , लाइफ ऑफ़ पाई जैसे फिल्म्स में अपनी एहम भूमिका निभाई जिसके लिए उनको नेशनल अवार्ड से भी नवाज़ा गया।



पिछले २ साल से कैंसर से जूझ रहे इरफ़ान खान की आखिरी फिल्म थे अंग्रेजी मेडिओम थी हलाकि लॉकडाउन के चलते इस फिल्म को इतने विएवेर्स नहीं मिले मगर फिर भी जितने दिन ये थिएटर पर रही इसने कमाल ही किया । इरफ़ान अपने अभिनय को लेकर बहुत चूज़ी रहे हैं उन्होंने सिर्फ वही फिल्मो की जो उनके अभिनय को सूट करती थी । उनके निधन से ठीक ५ दिन पहले उनकी माँ का निधन हुआ हलाकि लॉकडाउन  वो उनकी आखरी विदाई के लिए जा न सके मगर आज वो हमेशा के लिए अपनी माँ की गोद में सो चुके हैं ।
इरफ़ान खान की कुछ फिल्म्स ऐसी फिल्म्स जो दर्शाती हैं एक मझे हुए कलाकार की खासियत।

१- पीकू
२- तलवार
३- लंचबॉक्स - ये फिल्म जिसने ग्रैंड रेल डी' और कांन्स में अपनी जगह बनायीं
४- स्लुम्दोग मिलियनेयर -इरफ़ान खान का टर्निंग पॉइंट इस फिल्म ने ८ ऑस्कर जीते और इरफ़ान खान को आउटस्टैंडिंग परफ़ॉर्मर करार दिया ।

भले ही आज ये अभिनेता हमारे बीच में नहीं है मगर इनकी कामयाबी का सफर हम सबके लिए प्रेरणा दायक है , इससे यह सीखने को मिलता है सफर चाहे कितना ही कठिन क्यों न हो मगर मंज़िल मिल ही जाती है बस बात इतनी है के मेहनत और आशा कभी नहीं छोड़नी चाइये ।

अलविदा इरफ़ान खान !!

कोरोना वायरस एक विलन

बीते कुछ दिनों में जो संसार में घटित हो रहा है उसने भूले बिसरे संस्कारो को हमारे फिर से ज़िंदा कर दिया है।
मैं बात कर रही हूँ कोरोना वायरस , एक ऐसा विलन जिसकी न कोई जाती है न कोई मज़हब।  यह एक ऐसी  महामारी है जिसने लोगो को घरों में बैठने पर मजबूर कर दिया है।

व्यापार सब थप पड़े हैं अर्थवव्यस्था पर पड़ी इस महामारी की चोट जो पुरे विश्व में पड़ी है वो भूले नहीं भूलेगा।
विकसित देशों पर मंडराता हर दिन  मौत का साये का दृश्ये कुछ ऐसा ही दर्शाता है के महामारी के आगे ताकत भी काम नहीं आती । काम आती है तो सिर्फ बुद्धिमानी , हर बार अपने घमंड में मदमस्त रहने वाले ये विकसित देशो ने भी घुटने आखिर टेक ही दिए । इंसान की कीमत शायद वो लोग भूल गए हैं , भूल गए हैं की अगर इंसान रहेगा तो ही अर्थव्यवस्था व्यवस्थित होगी।



महामारी के इस संकट  समय में विजय उसी की होती है जो पहला कदम दूसरों क हिट में पहले रखता है ।
भगवन श्री कृष्णा कहते है सृष्टि मेरे ही अधीन है मैं ही करता हूँ मगर मैं यह भी कहता हूँ करम को करते रहना ही इसका समाधान है। इस संसार में जो भी घटित होता है उसके होने का एक महत्त्व होता है ।

कोरोना वायरस जहाँ एक और इंसान का काल बना हुआ है , वही दूसरी और प्रकृति के लिए फायदे का साबित हुआ एक तरफ इंसान घरों में कैद है व्ही प्रकृति ने बहार आकर अपनी अनोखी अदाओं से कुछ ऐसे नज़ारे पेश कर रही है जो कभी प्रदूषण की चादर से लुप्त हो गए थे । नदियाँ जो लाखों क्रोड़ों खर्च करने के बाद भी साफ़ नहीं हो पायी वो आज इस महामारी से साफ़ होती दिख रही हैँ। पशु पक्षी बाहर आकर साफ़ हवा में सांस लेने लगे हैं ।

भले ही हमें अपने घरों में कैद होना पद रहा है मगर जो समय अपनों के साथ बीत रहा है वो अकल्पनीय अतुलनीय है । हमें मिलकर इस कोरोना वायरस की कड़ी को तोडना है और इस महामारी ये सीखना है अपनों के साथ से हम हर संकट का सामना कर सकते हैं ।